नाइट क्रिकेट मैच में गाजीपुर की टीम ने खिताब पर जमाया कब्जा हजारों दर्शकों ने किया उत्साहवर्धन
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के समहुता गांव में एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में जिला स्तरीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश बिहार के लगभग आठ टीमों ने हिस्सा लिया. जिसका फाइनल मैच उत्तर प्रदेश के गाजीपुर एवं बिहार के बक्सर की टीम के बीच खेला गया.मैच का उद्घाटन रोहतास नगर पंचायत अध्यक्ष रूपेश सिंह, समहुता पंचायत सरपंच शिवजी सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि खेल हर व्यक्ति को जीवन में एक साथ रहने की एक नई सीख देता है.हार एवं जीत से घबराना नहीं चाहिए. हारने वाला व्यक्ति ही आगे बढ़ता है.
दोनों टीम के खिलाड़ियों के समक्ष टॉस उछाला गया. जिसमें टॉस जीतकर बक्सर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 82 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं जवाब में उतरी गाजीपुर की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महज सात ओवर में ही छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. खेल को देखने के लिए गांव सहित आसपास से जुटे हजारों की संख्या में लोगों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. विजेता टीम के खिलाड़ियों को 30000 रुपये नगद एवं ट्रॉफी प्रदान की गई. उपविजेता टीम को 10000 रुपये की नगद राशि एवं ट्रॉफी दी गई.
मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार उपविजेता टीम के आकाश कुमार एवं मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के विशाल यादव को दिया गया. इस मौके पर समहुता पंचायत पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश साह, मटकीपुर पंचायत मुखिया अजीत यादव, , जिला परिषद् प्रतिनिधि मनोज सिंह, क्रिकेट मैच के आयोजक अनिल कुमार, अभिनव कुमार, श्रवण कुमार, पंकज कुमार, सोनू कुमार, अजय कुमार, सुमन कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.