खाद्य उद्योग स्थापित करने के लिए युवाओं को मिलेगा ऋण
17 जुलाई को जिला उद्योग केंद्र में लगेगा कैंप






नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिला उद्योग केंद्र बक्सर में आगामी 17 जुलाई को सुबह 11:00 बजे से खाद्य उद्योग स्थापित करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया है. इस संबंध में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र बक्सर से प्राप्त सूचनानुसार प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की स्थापना के लिए ऋण औद्योगिक क्षेत्र गोलंबर के पास कैंप का आयोजन होगा.
कैंप में उद्यमी ऑन द स्पॉट आवेदन करा सकते हैं.योजना अंतर्गत 35 प्रतिशत की दर से अधिकतम 10 लाख रुपए सब्सिडी प्रदान की जाएगी.
योग्यता:- आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. एक परिवार से केवल एक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं.
आवश्यक दस्तावेज:- पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, बिजली बिल, पानी बिल, गैस बिल, होल्डिंग टैक्स के रसीद, राशन कार्ड (निजी), पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट पासबुक का फोटो कॉपी, योजना अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग यथा तेल मिल, जमीन का रसीद, लीज एग्रीमेंट, किरायानामा एवं शैक्षणिक दस्तावेज.
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग यथा आटा, बेसन, मसाला, चावल, दाल, तेल, आइसक्रीम, फ्रूट जूस, चिप्स, कुरकुरे, गजक, सॉस, चौमिन, पास्ता, नूडल्स, मिठाई, नमकीन, पापड़, बिस्किट, पशु आहार, ब्रेड, टोस्ट, पोहा, जैम, शहद, मुर्गी दाना, मछली दाना इत्यादि निर्माण की इकाई स्थापित की जा सकती है. यदि उद्यमी के पास कुछ कागज उपलब्ध नहीं है तो उद्यमी बाद में भी जमा कर सकते हैं.

