जनता की शिकायत पर मामलों की हुई सुनवाई








नेशनल आवाज़/राजपुर :- प्रखंड मुख्यालय सभा कक्ष में रविवार को ग्रामीण विकास विभाग बिहार पटना के निर्देश के आलोक में जिला सामाजिक अंकेक्षण इकाई के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई के दूसरे दिन भी विभिन्न मामलों पर सुनवाई की गयी. जिसकी अध्यक्षता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने किया. दूसरे दिन नागपुर, बन्नी,खरहना, हरपुर, बारुपुर, देवढिया, मँगराव, राजपुर तथा हेठुआ में चल रहे विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं पर सुनवाई की गयी. जिसमें राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, वृद्ध जन पेंशन योजना ,नि:शक्त पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, जन वितरण प्रणाली, मनरेगा,पीएम आवास योजना से सहित लंबित मामलों का निपटारा किया गया. जिसमें मनरेगा से 92 ,जन वितरण से पांच, पेंशन से नौ सहित अन्य मामलों पर सुनवाई की गयी.
मँगराव गांव से पहुंची धर्मशीला देवी ने अपनी समस्या रखते हुए बताया कि पीएम आवास योजना के तहत घर बन गया है. लेकिन अभी तक मजदूरी नहीं मिला है. जिस पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही जांच कर भुगतान की जाएगी.
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत पाए गए तथ्यों के निवारण हेतु संबंधित व्यक्तियों की शिकायत पर एक सप्ताह के अंदर निष्पादन करने का समय दिया गया. मौके पर बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, पीओ मोहम्मद सज्जाद जहीर के अलावा संबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.