दो शून्य से सोनपा की फुटबॉल टीम बनी विजेता
रोमांच से भरा रहा खेल मैदान हजारों दर्शकों ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन







नेशनल आवाज़

राजपुर :- थाना क्षेत्र के खीरी खेल मैदान में जय माँ काली स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में बिहार के सोनपा बनाम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के बीच फुटबॉल मैच खेला गया. जिसका उद्घाटन श्रीमन्नारायण त्रिगुण,विरेंद्र गुप्ता लाल साहब सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर संबोधित करते हुए कहा कि खेल हर व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है.
हर व्यक्ति को कोई न कोई खेल जरूर खेलना चाहिए. खेलने से व्यक्ति का बौद्धिक एवं शारीरिक विकास होता है.खेल प्रारंभ होने से पूर्व खिलाड़ियों को खेल के सभी नियम बताए जाने के बाद रेफरी संतोष पांडेय के नेतृत्व में खेल का आरंभ किया गया. 90 मिनट के निर्धारित खेल के दौरान पहली पारी के समाप्त होने तक दोनों टीम के खिलाड़ियों ने अपने-अपने दांवपेच का भरपूर इस्तेमाल किया. दोनों टीम बराबरी पर बनी रही.

खेल मैदान खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन से रोमांचकारी बना रहा.खेल को देखने के लिए क्षेत्र के आसपास के गांव से पहुंचे हजारों की तादाद में लोगों ने तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. दूसरी पारी की शुरुआत होते ही सोनपा टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 15 मिनट के अंदर ही एक गोल दाग दिया.पुनः अंतिम दौर में सोनपा की टीम ने दूसरा गोल किया. इसके बाद दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच बेहतर रोमांस होता रहा.

खेल समाप्ति के बाद सोनपा की टीम को विजेता घोषित किया गया. विजेता टीम के खिलाड़ी को कप के साथ 31 हजार रुपये नगद एवं उपविजेता टीम को 21 हजार रुपये नगद प्रदान किया गया. इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी में शिब्बू को मैन ऑफ द टूर्नामेंट एवं जेम्स को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.टूर्नामेंट को सफल बनाने में धनजी तिवारी,आमोद त्रिगुण,मनोज कुमार सिंह, सत्येंद्र चौबे,कमलेश पासवान,विजय श्रीवास्तव , विश्वामित्र शर्मा,कॉमेंटेटर अशोक श्रीवास्तव,मकसूद आलम के अलावा अन्य लोग का सराहनीय योगदान रहा.