एनडीए के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब,संतोष निराला को मिला जनता का स्नेह


नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर विधानसभा क्षेत्र मैं पहले चरण के लिए होने वाले मतदान को लेकर शाम 5:00 बजे प्रचार प्रसार थम गया. इससे पहले एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री संतोष निराला ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ रोड शो किया. जज साहब के छावनी से निकला भव्य रोड शो धनसोई बाजार,बन्नी, हरपुर,तियरा बाजार, राजपुर,सरेंजा,कुकुढ़ा सहित विभिन्न गांवों से होकर कोरान सराय तक पहुंचा.

इस दौरान इन पर जगह-जगह पुष्प की वर्षा की गई.कार्यकर्ताओं में अपार जोश एवं उत्साह देखा गया. पूर्व मंत्री एवं राजपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता संतोष कुमार निराला को जनता से मिला अपार स्नेह और आशीर्वाद ने मन को भाव विभोर कर दिया.जनता के अपार समर्थन और उत्साह को देखकर यह स्पष्ट है कि राजपुर की जनता पुनः विकास, स्थिरता और प्रगति की राह पर चलने के लिए तैयार है.इस दौरान पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता सत्येंद्र नारायण सिंह, जदयू अध्यक्ष फुटूचन्द सिंह,विनोद कुशवाहा,दीनदयाल कुशवाहा के अलावा सैकड़ो समर्थक शामिल रहे.






