सरपंच संघ ने मांगो के समर्थन में सरकार के खिलाफ जताया विरोध
पंचायती राज विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी का किया पुतला दहन








नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को सरपंच संघ के तत्वाधान में अपने 11 सूत्री मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड संघ अध्यक्ष फुटूचंद सिंह ने की. प्रखंड मुख्यालय के मुख्य गेट पर सभी सरपंचों ने पंचायती राज विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी आलोक कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपने अधिकारों को लेकर आवाज को बुलंद किया.
सभी ने एक स्वर में कहा कि ग्राम कचहरी के अधिकार कार्य मिलने के बाद से ही सरपंच के द्वारा अपने पंचायत क्षेत्र के लोगों के वंशावली बनाने का काम किया जा रहा था.पिछले 28 जुलाई से ही पंचायती राज विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी आलोक कुमार द्वारा पत्र जारी कर सभी विभागों को निर्देशित कर दिया गया है कि अब सरपंच वंशावली नहीं बनाएंगे .साथ ही किसी अन्य विभाग को भी इसकी जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है.
ऐसे में आम जनों का काम पूरी तरह से प्रभावित है. प्रत्येक दिन लोग प्रखंड कार्यालय पर आकर वापस घर चले आते हैं. इस संबंध में बीडीओ, सीओ एवं पंचायती राज पदाधिकारी से भी बात किया गया. अब तक इनके द्वारा कोई निर्देश नहीं दिया गया है.
सरपंचों ने कहा कि ग्राम कचहरी के लिए चौकीदार एवं ग्राम रक्षा दल के स्थायी नियुक्ति, अन्य जनप्रतिनिधियों की तरह सुरक्षा, भत्ता एवं पेंशन, कंप्यूटर ऑपरेटर ,आदेशपाल के अलावा अन्य कर्मियों की नियुक्ति के साथ ग्राम कचहरी के अधिकारों को पूर्ण रूप से मिलना चाहिए. अभी ग्राम कचहरी को पूर्ण अधिकार नहीं मिला हुआ है. सुरक्षा के लिए सरपंच को लाइसेंसी शस्त्र की भी जरूरत है.
इन सभी मांगों को लेकर पहले भी सरकार को पत्र प्रेषित किया गया है. लेकिन अब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. अगर ग्राम कचहरी के अधिकार एवं कार्यों को नहीं सौंपा गया तो सरपंच संघ आगे आंदोलन करेगा. इस मौके पर रमेश राम,ओमप्रकाश सिंह ,संतोष माली ,कस्तूरी देवी,शंभू मिश्रा, अखिलेश राम,ललन सिंह, रविंद्र राम,संतोष कुमार,महंत चौहान ,सरोज कुमार, सुशीला देवी, नंदलाल राय,राजेंद्र राय के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.