स्वच्छ व सुंदर बनेगा चौसा नगर : चेयरमैन
सामान्य बोर्ड की बैठक में जन समस्याओं पर हुई चर्चा
नेशनल आवाज़
चौसा. नगर पंचायत चौसा कार्यालय में शुक्रवार को सामान्य बोर्ड की बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष किरण देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसका संचालन मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने की. बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद किरण देवी ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों एवं अन्य प्रमुख स्थल पर सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन करने , सभी मुख्य पथों के किनारे लगे बिजली के खंभों पर LED स्ट्रीट लाइट, तिरंगे रंग का LED लाईट लगाना पहली प्राथमिकता में है.
अतिक्रमित जमीन को मापी करने हेतु एक अमीन की प्रतिनियुक्ति करने, नगर पंचायत कार्यालय में एजेंसी/ आर्किटेक्ट/सर्वेयर रखने , पीएचईडी से कनक नारायणपुर अखौरीपुर गोला एवं खिलाफतपुर में नल जल योजना के द्वारा गांव के अंतिम छोर तक पानी नहीं मिलने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए चौसा गोला, चौसा बाजार एवं चौसा यादव मोड पर जल मीनार का निर्माण एवं पानी टंकी का निर्माण करने पर वार्ड पार्षदों द्वारा विचार रखा गया.
नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण, एसजेवीएन के मुख्य गेट से चौसा बहादुरपुर तक सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रीट लाईट, हाईमस्ट लाईट, चौसा गोला एवं मोहनियां पथ के महर्षि च्यवन च्यवन कॉलेज के गेट तक डिवाइडर का निर्माण कार्य के साथ अन्य योजनाओं पर निर्णय लिया गया. बैठक में वार्ड पार्षद ललिता देवी, शैल देवी, दिनेश कुमार, नयनतारा देवी, चंदन कुमार, साजिदा बेगम, पुष्पा देवी, आनंद कुमार रावत, रंजू कुमारी, शीला देवी, छोटे लाल चौधरी, अंजू कुमारी के अलावे सत्य प्रकाश, अमित कुमार, विनय कुमार आदि उपस्थित रहे.