बिहार में बदलाव जरूरी,बेहतर भविष्य के लिए बनाये नई सरकार :भीम राम


नेशनल आवाज़ /बक्सर :- राजपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी महासमर में सर्वजन सनातन पार्टी के प्रत्याशी भीम राम ने क्षेत्र के बघेलवा, राजपुर ,करैला,भलुहा, भरखरा, बभनी ,तारनपुर,रौनी, बहुआरा,सिसराढ़ के अलावा विभिन्न गांव में पहुंचकर लोगों से आशीर्वाद लिया. जिनके साथ युवाओं एवं महिलाओं का भी भरपूर सहयोग मिला. समर्थकों में भी काफी उत्साह देखा गया.
जगह-जगह इनका भव्य स्वागत किया गया. इन्होंने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि बदलाव का यही समय है.बिहार को नई दिशा देने के लिए अब महिला,युवा एवं वरिष्ठ जनों को भी आगे आना होगा. बीते 20 सालों से चल रही इस सरकार से जनता को कोई खास लाभ नहीं मिला.जनता की भलाई के लिए अब सरकार को बदलना जरूरी है.
राज्य के युवा आज भी शिक्षा और रोजगार के लिए बाहर जाने के लिए मजबूर हैं. जिसे वह खुद इस दर्द को महसूस किया है.अब उनका लक्ष्य है ऐसी स्थिति को बदलने के लिए आप सभी समर्थन कर आगामी 6 नवंबर को क्रम संख्या 08 पर सितार छाप पर बटन दबाकर समर्थन करें.आपके सहयोग से ही सरकार बदलेगी.इनके साथ हरेराम यादव,उमेश यादव,कृष्णा यादव,प्रमोद राम,कलेंद्र राम,सोनू यादव, अनुज राम, सदाम राम,कमला राम के अलावा सैकड़ो समर्थक शामिल रहे.






