प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए बेरोजगार युवक करें आवेदन जिला उद्योग विभाग से मिलेगा सहयोग
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के बेरोजगार युवकों के लिए एक बार फिर सुनहरा मौका आ गया है जो आवेदन कर अपना कोई उद्योग शुरू कर सकते हैं. जिसको लेकर बक्सर जिला उद्योग विभाग के तरफ से एक सूचना जारी की गई है.महाप्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पूरी तरह भारत सरकार के द्वारा वित पोषित है. जिसका प्रारंभिक परिव्यय 13 हजार करोड़ रूपये है. इस योजना का उद्देश्य परम्परागत रूप से कार्य करने वाले कारीगरों एवं शिल्पकारों को लाभ प्रदान करना है. जिसमें निम्नलिखित 18 ट्रेड सम्मिलित हैः-
कारपेंटर, बोट मेकर, आर्मरर, लोहार, हथौडा एवं टूलकिट निर्माता, ताला बनाने वाला, सोनार, कुम्हार एवं मूर्तिकार, मोची, राज मिस्त्री, टोकरी/चटाई/झाडू, नारियल कॉयर बुनकर, गुड़िया एवं खिलौना निर्माता, नाई, माला निर्माता, धोबी, दर्जी एवं मत्स्य पालन जाल निर्माता है.
योजना के लिए पात्रता :- आयु 18 वर्ष से अधिक, एक परिवार में केवल एक व्यक्ति इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है, किसी केन्द्रीय अथवा राज्य स्तरीय योजना का लाभ विगत 05 वर्षों में न लिया हो. पी0एम0 मुद्रा एवं स्वनिधि योजना के लाभों के लिए जिन्होंने अपना ऋण पूरी तरह चुकता कर दिया हो, आवेदन कर सकते है एवं परिवार में कोई सरकारी सेवा में न हो. परिवार का अर्थ पति, पत्नी एवं उनके अविवाहित बच्चे.
योजना का लाभ
पहचान पत्र ,कौशल उन्नययन 40 घंटे/5-7 दिन का बुनियादी प्रशिक्षण एवं उसका प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण के दौरान निःशुल्क भोजन एवं आवासन, 500 रूपये प्रतिदिन की दर से मजदूरी मुआवजा.
टूलकिट प्रोत्साहन : बुनियादी प्रशिक्षण के प्रारंभ में 15000 रूपये तक के उन्नत टूलकिट प्रदान किये जायेंगे.
ऋण सहायता : प्रथम किस्त में 05 प्रतिशत की दर से एक लाख रूपये तक तथा 18 महीने में चुकता कर लिये जाने पर द्वितीय किस्त के रूप में 05 प्रतिशत की दर से दो लाख रूपये तक का ऋण प्रदान किया जायेगा. जिसकी चुकता अवधि तीन महीने होगी. भारत सरकार के द्वारा 08 प्रतिशत तक ब्याज अनुदान बैंकों को अग्रिम रूप से प्रदान किया जायेगा.
डिजिटल लेन-देन के लिए प्रति भुगतान एक रूपये प्रोत्साहन राशि (अधिकतम 100 रूपये प्रतिमाह) प्रदान किया जायेगा.
विपणन सहायता : ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के माध्यम से उत्पादों एवं सेवाओं की बिक्री, ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर निबंधन में होने वाले व्यय में छूट के लिए पात्र, व्यापार मेलों में भाग लेने का अवसर.
पंजीकरण की प्रक्रिया : पंजीकरण सामान्य सेवा केन्द्रों (CSC) के माध्यम से पीएम विश्वकर्मा पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित ऑनलाईन आवेदन किया जाएगा.
आवश्यक दस्तावेज : आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाईल नंबर, बैंक विवरण जिसमें आधार लिंक हो एवं राशन कार्ड, जिसके पास राशन कार्ड नहीं है उसे परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड उपलब्ध कराने होंगे.