गाड़ी के तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के मुफ्फसिल पुलिस ने शराब के विरूद्ध अभियान चलाते हुए नदांव गांव के पास से एक आटो के तहखाने में छुपाकर रखे भारी मात्रा में देशी शराब बरामद करते हुए आटो को जब्त कर लिया. पुलिस के आने से पहले ही शराब तस्कर फरार होने में सफल रहा. मुफ्फसिल थाना के प्रभारी थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि क्षेत्र के नदांव गांव के पास शराब की तस्करी होने वाली है.
पुलिस की टीम को वहाँ भेजा गया. पुलिस बलों ने देखा कि नदांव रोड पर गांव के पास एक आटो खड़ी है. पुलिस बलों ने जब उसकी जांच की तो पता चला कि आटो के नीचे तहखाना बनाकर उसमें देशी मसाला शराब दबंग 335 पीस कुल 67 लिटर देशी शराब से भरा हुआ है. हो सकता है पुलिस की वाहन देख तस्कर आटो को छोड़ फरार हो गया है. जिसकी पहचान कर ली गई है उसकी तलाश जारी है.