भारी मात्रा में देशी मशालेदार शराब बरामद,तस्कर हुआ फरार
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ईसापुर बाजार के पास वाहन जांच अभियान के दौरान सात पेटी में बंद 310 बोतल देशी मसालेदार शराब को बरामद किया गया है.इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने एवं अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी के निर्देश के आलोक में उत्तर प्रदेश के निकटवर्ती इलाकों में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है.
इसी जांच अभियान के दौरान राजपुर पुलिस चौसा मोहनिया मुख्य मार्ग पर ईसापुर बाजार के समीप गाड़ियों की गहन जांच तलाश कर रही थी.तभी उत्तर प्रदेश की सीमा से शराब की खेप लेकर आ रहे तस्कर ने पुलिस को देखते ही बाजार के समीप अपनी बाइक को खड़ा कर आसानी से निकल गया. जिसे लावारिस हाल में देख पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी पर रखे गए एक झोले में सात पेटी में बंद देशी मसालेदार शराब को बरामद किया.धंधे के उपयोग में लायी गयी काले रंग की स्प्लेंडर प्लस बाइक को भी जप्त किया गया है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी है.लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में विशेष सख्ती बढ़ा दी गई है. हर गांव में शादी विवाह के मौके पर होने वाले उत्सव पार्टी पर भी विशेष नजर रखी जा रही है.