पानी बिजली के लिए किसानों ने किया रोड जाम प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ जताया विरोध
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चौसा प्रखंड क्षेत्र के चौसा मोहनिया मुख्य मार्ग पर निकृष गांव के समीप आक्रोशित किसानों ने बिजली एवं पानी के लिए रोड को जाम कर दिया है. प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ धरने पर बैठकर विरोध जताते हुए किसानों ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. किसानों का कहना है कि रामपुर,निकृष, डिहरी,सागरा के अलावा कई अन्य गांव के किसानों का सैकड़ो एकड़ खेत अभी भी परती रह गया है. हर साल सूखे की मार झेल रहे किसान आर्थिक रूप से कमजोर हो गए हैं.किसानों की समस्या के लिए पिछले कई वर्षों से करोड़ों रुपए की लागत से निकृष पंप कैनाल का निर्माण किया जा रहा है. जो हर बार समय पर पानी देने के समय वह अपने समय में विस्तार कर देता है.
पिछले वर्ष भी किसानों के विरोध पर डीएम एवं अन्य अधिकारियों ने निकृष पंप कैनाल का निरीक्षण कर जायजा लिया था. तब कार्य एजेंसी के तरफ से आश्वासन दिया गया था कि दिसंबर 2023 तक पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी. फिर भी अब तक किसानों को पानी नहीं मिल रहा है. इन दिनों क्षेत्र में भयंकर सूखे की आहट दिखाई दे रही है. किसान अपने निजी बोरिंग के सहारे खेतों में धान की रोपनी शुरू कर दिया है. लगातार चल रहे बोरिंग से घरों का चापाकल भी बंद हो गया है.
किसानों को अब पीने के लिए भी पेयजल की समस्या हो रही है. इसके लिए कई बार संबंधित पदाधिकारी के पास गुहार लगाई गई फिर भी अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच रहा है. रामपुर एवं नागपुर राजवाहा में पानी सिर्फ जीवन रक्षक के बराबर है जो जमौली पुल के बाद बिल्कुल नहीं के बराबर है. ऐसे में खेती प्रभावित हो रही है.
इस धरने पर बैठे जिला परिषद पूजा देवी, डिहरी मुखिया शमीम अंसारी, सरपंच शिव शंकर राम उर्फ कृष्ण बाबा, रामआशीष कुशवाहा, अंजनी पांडेय,सोनू चौबे, आलोक कुमार, भारत राय, वीरेंद्र राय, उमा राय, पप्पू पांडेय,भुवन राय, रामपुर मुखिया अरविंद कुमार, कमलेश राम, देवेंद्र राय, छोटू राय, मनोज राय, ब्रजेश पांडेय, बबलू पांडेय, धीरेंद्र राय, सोनू यादव, लोरीक यादव के अलावा अन्य लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लगभग एक घंटे से इस रोड पर गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से बंद है. दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारे लग गई है.समाचार लिखे जाने तक अभी तक कोई पदाधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचा है.