






राजपुर :- प्रखंड के नागपुर पंचायत में सरकार के निर्देश पर गुरुवार को बीडीओ इंदुवाला सिंह व मुखिया शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार लगाया गया. इस दरबार में पंचायत के विभिन्न गांव से पहुंचे लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया.ईटवा गांव से पहुंचे वार्ड सदस्य अनिल राम ने कहा कि महादलित बस्ती में 20 वर्ष बाद भी अब तक गली का ईट सोलिंग नहीं किया गया है.इससे आने जाने में काफी परेशानी होती है.
इस गांव की 16 ऐसी महिला हैं जिन्होंने अपना बंध्याकरण कराया है या प्रसव हुआ है. उन्हें जो स्वास्थ्य विभाग के तरफ से प्रोत्साहन राशि मिलना चाहिए. उन्हें अब तक नहीं मिला है. जिनमें नीलम देवी, पुष्पा देवी, सुनीता देवी, लक्ष्मीना देवी ,रामावती देवी, कमलावती देवी ने प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन दिया है. सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत अपनी फरियाद लेकर पहुंची सुमित्रा देवी, त्रियोगीनारायण चौबे ने बताया कि पिछले आठ महीने से पेंशन की राशि खाते में नहीं आ रही है. इसको लेकर कई बार विभाग का चक्कर लगा चुके हैं .कई ऐसी महिलाएं थी जिन्हें विगत डेढ़ वर्षों से पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.
महाराजगंज गांव से पहुंचे ग्रामीण प्रेमनाथ सिंह, दीनानाथ सिंह ,बद्री सिंह ,अटल बिहारी सिंह ने कहा कि मुख्य रोड से महाराजगंज गांव तक जाने वाली सड़क टूटकर क्षतिग्रस्त हो गयी है. जिसे बनाना जरूरी है. इसके अलावा कई ऐसे मामले थे.जिसको लेकर लोगों ने अपना आवेदन दिया. विभिन्न विभागों से लगभग 25 लोगों ने अपना आवेदन जमा किया. जिस पर बीडीओ इंदुवाला सिंह ने सभी आवेदनों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु विभाग के संबंधित अधिकारियों के पास भेजने का निर्देश दिया. इस मौके पर प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी धर्मवीर भारती,विकास मित्र, ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत सचिव एवं अन्य पंचायत के कर्मी मौजूद रहे.

