Uncategorized
व्यापार मंडल कार्यकारणी सदस्यों की हुई बैठक
राजपुर :- प्रखंड के व्यापार मंडल कार्यालय में अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक की गयी. नवनिर्वाचित सदस्यों के गठन के बाद परिचय सत्र के साथ धान अधिप्राप्ति पर चर्चा की गयी.
सभी सदस्यों ने सहमति जाहिर करते हुए कहा कि इन दिनों विभिन्न पंचायतों से निबंधन कराने वाले किसानों का धान अधिप्राप्ति करना लक्ष्य है. साथ ही सरकार के तरफ से किसान हित की जो भी योजनाएं लागू है. उन्हें किसानों तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहेंगे.
बीसीओ अमित कुमार ने बताया कि व्यापार मंडल एवं सभी 19 पैक्स इकाइयों के द्वारा धान की खरीद की जा रही है. इसमें अब तक 127000 क्विंटल धान की खरीद की गयी है. अभी भी लक्ष्य के महज 25% ही धान की खरीद हुई है. लक्ष्य प्राप्ति के लिए सभी इकाइयों को निर्देश दिए गए हैं. इस बैठक में पैक्स अध्यक्ष अंगद सिंह, कार्यकारिणी सदस्य सुदर्शन सिंह, विनोदानंद ओझा, श्रीनिवास पाठक, छेदी राम के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.