नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले भर में शीत लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक बार फिर इसे विस्तारित करते हुए आगामी आठ जनवरी तक सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी है.इस दौरान सभी सरकारी एवं निजी स्कूल बंद रहेंगे.विदित हो कि पिछले तीन दिनों से लगातार तापमान में गिरावट हो रही है.दिन में सूर्य नहीं निकलने से लोगों का घर से भी निकलना मुश्किल हो गया है.
न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस तक हो गया है.ऐसे में बच्चों की सेहत को ख्याल में रखते हुए डीएम के निर्देश पर इस छुट्टी को विस्तार किया है.वर्ग एक से आठ तक कि सभी कक्षाओं के पठन पाठन पूरी तरह से बंद रहेगा.विद्यालय पर शिक्षक आकर अपने दैनिक कार्यो का निष्पादन करेंगे.