हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार,पार्टी के बहाने बुलाकर की गयी थी हत्या






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के कृष्णा ब्रम्ह थाना क्षेत्र में हुई एक युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. जिस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसमें सात अन्य आरोपी अभी फरार हैं.इस बारे में जानकारी देते हुए डुमरांव के डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि यह केश पूरी तरह से गंभीर था.
जिसके उदभेदन में तकनीकी टीम को काफी मेहनत करना पड़ा. लालगंज कड़वी की रहने वाली संतरा देवी का बेटा विकास कुमार उर्फ अरविंद 17 वर्ष की लाश विगत 15 अक्टूबर 2024 को टूड़ीगंज रेलवे स्टेशन के पास मिली थी. विकास 14 अक्टूबर को अपने दोस्त से मिलने के लिए घर से निकला था. इस मामले में पुलिस ने 29 मार्च 2025 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरुदास मठिया निवासी पवन कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया.
पूछताछ में पता चला की हत्या में कुल आठ लोग शामिल थे. आरोपियों ने शराब को लेकर विवाद किया था.जिसमें विकास को नया भोजपुर बुलाया जहां पार्टी के बहाने उसकी हत्या कर उसके शव को रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया. अभी भी इस घटना में शामिल अंकित राय, अनुराग कुमार, मयंक ,रोहित ,आकाश, अंकित यादव एवं पीयूष कुमार फरार हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं गिरफ्तार आरोपी पवन पांडेय का आपराधिक इतिहास रहा है. जिस पर पहले भी हत्या का प्रयास, मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज है.