







नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के पिपराढ़ गांव में शुक्रवार की देर रात गांव के ही एक व्यक्ति घुरहू राम के घर में कहीं से निकली चिंगारी से आग लग गया. जिसमें रखा गया हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार काफी ठंड होने से शाम को ही लोग अपने घरों में चले गये.
घंटों बाद सभी लोग गहरी नींद में सो गए.रात को बह रही हल्की हवा से कहीं से निकली चिंगारी ने झोपड़ीनुमा घर में आग पकड़ लिया. तेज लपटों के साथ जलते ही यह धू-धू कर जलने लगा. जिसे देख ग्रामीणों ने चिल्लाना शुरू कर दिया.आवाज सुनकर आसपास के पहुंचे दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने घर में बांधे गए पशुओं को बाहर निकालने का प्रयास किया. तब तक एक भैंस आग की चपेट में आकर इसमें बुरी तरह से झुलस गयी. घर में रखा गया अनाज,कपड़ा एवं कई आवश्यक कीमती सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना को लेकर ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से मुआवजा राशि की मांग की है.