युवाओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के डुमराँव नगर के युवाओं ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बंधन पटवा के सड़क के समीप पौधरोपण किया.अभियान का नेतृत्व कर रहें अजय राय ने बताया की तीन पौधा लगाया गया. जिसमे दो फलदार तथा एक छायादार पौधा शामिल रहा. युवाओं ने तख्ती पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश लिख लोगो को पर्यावरण की सुरक्षा करने तथा अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया.
पेड़ों की कटाई नहीं करने का संकल्प लिया.अजय का कहना है की प्राकृत ने हमे जीवन निर्वहन के लिए अनेक सुंदर उपहार दिए हैं. उनमे से प्रकृति द्वारा दिया गया पेड़-पौधा अनमोल उपहार है. इसलिए इसका संरक्षण करना हम सभी का उत्तरदायित्व बनता है. युवा समाजसेवी अमित सिंह एवं परवेज आलम ने कहा की पेड़- पौधा प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष दोनो के लिए उपयोगी है.दोनो रूप से हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है.पर्यावरण के संतुलन और स्वस्थ जीवन के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है. युवाओं ने जीव-जंतुओं से इसके सुरक्षा के लिए बांस से घेराव भी किया. कार्यक्रम में मोहम्मद सैफ , गोलू कुमार , अब्दुल्लाह , अहमदुलाह , खुशी प्रवीण , प्रिंस यादव के अलावा अन्य लोग शामिल रहे.