चोरों ने चुराया पांच लाख रुपये नगद व लाखों का जेवरात,शादी के लिए हुई थी खरीद








नेशनल आवाज़/बक्सर: नगर थाना के मुसफिरगंज में गरुवार की रात वीरेंद्र बहादुर सिंह के घर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के गहनों की चोरी कर लिया है. जिसकी कीमत लगभग 70 लाख बताई जा रही है. गहनों के साथ लगभग पांच लाख रुपए नगद भी ले गए हैं. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार परिवार के सभी सदस्य उत्तर प्रदेश के बलिया के चौरा गांव गए हुए थे.यहां उनका पैतृक गांव है. कुछ महीने बाद उनके घर शादी होने वाली है.जिसकी तैयारी चल रही थी.
आवश्यक कार्य के लिए जाते समय घर में ताला बंद कर सभी परिवार गांव चले गए. शुक्रवार की सुबह घर के आसपास के लोगों ने देखा कि दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है.ताले उसी तरह बंद है. ऐसे में चोरी की आशंका व्यक्त करते हुए इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना पर पहुंचे परिजन जब घर का दरवाजा खोलकर देखें तो बक्से व अलमारी का ताला तोड़ उसमें सभी सामान इधर-उधर बिखरा दिया है. रखा गया कीमती गहना एवं नगदी रुपए गायब है. इस बात की चर्चा होते ही ग्रामीणों की भींड़ इकट्ठा हो गई.
परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज देखा जा रहा है.घटना की सूचना मिलते ही वार्ड संख्या 13 के पार्षद प्रतिनिधि जय तिवारी एवं वार्ड संख्या 9 के वार्ड पार्षद शशि गुप्ता मौके पर पहुंच पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है.