आंगनबाड़ी सेविका सह बीएलओ ने की बैठक ,मतदाता पुनरीक्षण कार्य के प्रति जताया विरोध








नेशनल आवाज़/राजपुर :- प्रखंड के बाल विकास परियोजना परिसर में आंगनबाड़ी सेविका संघ के अध्यक्ष सीमा देवी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में सेविकाओं ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले एक महीने से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है.सरकार से मानदेय में बढ़ोतरी एवं कई कार्यो को लेकर मांग उठाई गई है.अब तक किसी भी मांग पर सरकार ने विचार नहीं किया है. ऐसे में सरकार के खिलाफ विरोध जता रहे हैं .हड़ताल के बावजूद भी आंगनबाड़ी सेविकाओं से जबरन मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.यह न्याय संगत नहीं है.सेविकाओं में से 99 सेविकाएं बीएलओ के पद पर भी कार्यरत है.
हड़ताल पर होने से मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य इनके द्वारा नहीं किया जा रहा है.प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार ने इस कार्य में सहभागिता नहीं लेने वाली संबंधित आंगनबाड़ी सेविका सह बीएलओ से स्पष्टीकरण की मांग की है. जिनके पत्र से सेविकाओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. इस बैठक में शामिल आंगनबाड़ी सेविका मीना देवी, मनीषा देवी, पूनम देवी, शकुंतला देवी, वंदना देवी ,बिंदा देवी सहित अन्य लोगों ने बताया कि जिसका निर्वाचन ऐप पर जीरो वर्क है. इससे स्पष्टीकरण की मांग की गई है. जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है. तब तक यह विरोध प्रदर्शन सरकार के खिलाफ जारी रहेगा.