others
आशा कर्मियों की हड़ताल से स्वास्थ्य योजना हुई बाधित
9 सूत्री मांगों को लेकर हो रहा विरोध प्रदर्शन








नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के सभी 240 आशा कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से तीसरे दिन भी स्वास्थ्य योजना पूरी तरह से प्रभावित रही. स्वास्थ्य मिशन के तहत फिलहाल में परिवार नियोजन पखवाड़ा चलाया जा रहा है. जिसके लिए घर घर पहुंच कर लोगों को जागरूक कर परिवार नियोजन से संबंधित स्थाई एवं अस्थाई साधनों की जानकारी दी जानी है.
ऐसे में कोई भी कर्मी काम नहीं कर रहा है. शनिवार के दिन बंध्याकरण के लिए पुरुष एवं महिलाओं को जागरुक कर लाना है. यह भी असफल रहेगा. आने वाले दिनों में टीकाकरण एवं कई ऐसी स्वास्थ्य योजनाएं हैं जो प्रभावित रहेगी. इसका नेतृत्व कर रही सुधा देवी ने बताया कि सरकार के तरफ से नौ सूत्री मांग रखी गई है.जिसमें कई ऐसी मांग है जो पहले से ही लंबित पड़ा हुआ है. जिस पर सरकार कोई निर्णय नहीं ले रही है.
आशा कार्यकर्ता के द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य योजनाओं को पूरी तरह से सफल बनाने में सहयोग किया जा रहा है. नियमित कार्य करने के बाद भी इन्हें सही मानदेय नहीं दिया जा रहा है. इस मौके पर पुष्पा कुमारी, आरती देवी, संगीता देवी, ललिता देवी, चंदा देवी, पार्वती देवी, देवंती देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.