नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के अकबरपुर पंचायत अंतर्गत जलहरा काली स्थान के प्रांगण में रामनवमी के अवसर पर ग्रामीण मेला का आयोजन किया गया. इस मेला में बक्सर जिले के मशहूर लोकगीत कलाकार उमेश व्यास और ददन व्यास के बीच दुगोला चैता गीत का मुकाबला हुआ. इस कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी राम बदन सिंह, मुखिया चिंता देवी, रौशन राजभर, विभा पटेल एवं ललन सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया. तत्पश्चात कलाकारों को पगड़ी और फूल माला से सम्मानित किया गया.इस मौके पर राम बदन सिंह ने कहा कि ग्रामीण मेला हमारे गांव की सभ्यता और संस्कृति की पहचान है.वर्षो पूर्व से यह ग्रामीण मेला लग रहा है.
कलाकारों ने प्रारंभ में देवी गीतों के साथ कार्यक्रम की प्रस्तुति कर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया है.व्यास उमेश यादव ने भक्ति गीत के माध्यम से वीर हनुमान की प्रस्तुति कर लोगों में जोश भर दिया. देर शाम तक रामायण महाभारत के विभिन्न प्रसंगों को सुनाया.इस मौके पर राकेश कुमार,मुन्ना यादव,भिखारी अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.