जदयू ने ग्राम संसद सद्भाव कार्यक्रम का किया आयोजन
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कराया अवगत
नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के मटकीपुर एवं सिकठी पंचायत के क्रमशः गोसैसी डीहरा एवं पोखरहा टोला पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष फुटूचंद सिंह के नेतृत्व में जदयू द्वारा ग्राम संसद सद्भाव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित सांसद सद्भाव में गांव के दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया.
जदयू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि समाज के सभी वर्गों के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ दे रही है. पिछड़ा, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक एवं अन्य समुदाय के लोगों को ध्यान में देखते हुए सरकार सभी योजनाओं को उन तक पहुंचा रही है.जन कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ सभी जरूरतमंद को मिले. योजना की सही पात्रता रखने वाले एक भी लाभुक योजना से वंचित नहीं रहेंगे.
जिसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अपने शासनकाल में नीतीश कुमार ने जो भी काम किया है. वह जनहित में काम किया है. सरकार ने महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए आरक्षण दिया है.शिक्षा के क्षेत्र में आरक्षण देकर सभी स्कूलों में उन्हें सम्मानजनक लाने का अधिकार दिया.
वही पंचायतीराज व्यवस्था में 50% आरक्षण देकर विभिन्न पदों पर महिलाओं को बैठने का मौका दिया है. इस दौरान आम जनों की समस्या भी सुनी गयी. साथ ही इन्हें भरोसा दिलाया गया कि सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा. इस मौके पर राजपुर विधानसभा प्रभारी बबलू पांडेय, केशनाथ राम, शोभा यादव, कमलेश राम, शैलेश ठाकुर, राधेश्याम चौहान, शिवजी चौहान, उमेश यादव, बिहारी चौहान के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.