Government
डीएम की मौजूदगी में ढाई करोड़ के शराब को किया गया नष्ट
नेशनल आवाज़/बक्सर:- जिले के बाजार समिति के प्रांगण में गुरुवार को विभिन्न थाना कांडों में जप्त किए गए लगभग 13500 लीटर विभिन्न ब्रांडों के शराब पर जेसीबी चला कर नष्ट किया गया.डीएम अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर मनीष कुमार की उपस्थिति में विनष्टीकरण किया गया.जिसका बाजार मूल्य लगभग 2.50 करोड़ है.विदित हो कि शराबबंदी कानून के बाद प्रशासन के तरफ से जिले भर में लगातार विशेष गहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.
सभी नदी घाटों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. यह शराब 15 से 20 दिन पूर्व में वीर कुंवर सिंह सेतु (नए पुल) पर 02 कंटेनर में उत्पाद विभाग द्वारा जप्त किया गया था.जिसमें कुल लगभग 13087 लीटर शराब था. इसके अलावा बक्सर अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न थानों से संबंधित विभिन्न कांडो में जप्त किया गया शराब था.