नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के कुसुरूपा गांव के बाधार के नजदीक से तीन शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शराब तस्कर में कोचाढ़ी गांव निवासी सोनू कुमार राय, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला अंतर्गत सुहवल गांव निवासी रौशन कुमार यादव एवं अकाश कुमार यादव है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष राजेश मालाकार ने बताया कि यह तीनों उत्तर प्रदेश से पेटी में बंद शराब को लेकर बिहार में आकर क्षेत्र के आस-पास के गांव में खपाने की फिराक में थे. तभी गुप्त सूचना के आधार पर गाड़ियों की हो रही जांच से पुलिस को देखते ही यह सभी तस्कर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर इन सभी को पकड़ लिया. जिनके पास से पेटी में बंद ब्लू लाइम शराब एवं धंधे के उपयोग में लायी गई दो बाइक को जप्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी के निर्देश पर यह अभियान लगातार जारी रहेगा.