





नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के कई गांव में केंद्र सरकार के तरफ से चलाई जा रही मेरी माटी मेरा देश अभियान के आलोक में कई गांवों का भ्रमण किया गया. वीर सपूतों के घर पहुंच कर उनको नमन किया गया. राजपुर में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने इन वीरों की याद में गांव-गांव तक अभियान को गति लाने के लिए विचार विमर्श किया. साथ ही उन्होंने कहा कि नौ अगस्त से इस अभियान की शुरुआत हुई है जो 30 अगस्त तक चलेगा.
जिसमें सभी कार्यकर्ता शहीदों या स्वतंत्रता सेनानियों के घर पहुंचकर उन वीरों को याद करेंगे. उनके घर पहुंच कर उसके घर के आंगन का मिट्टी लाएंगे. जिस मिट्टी को दिल्ली पहुंचायेंगे. जहां देश के वीरों की याद में अमृत वाटिका का निर्माण होगा. अपने क्षेत्र में भी देश की आजादी के लिए योगदान होने वाले वैसे गुमनाम वीरों की तलाश भी की जा रही है. जिन सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर भी अमृत स्तंभ बनाये जाएंगे.इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मीना सिंह कुशवाहा, जिला महामंत्री पूनम रविदास, किसान मोर्चा अध्यक्ष जयप्रकाश राय, मंडल अध्यक्ष प्रभाकर सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे .

