नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के देवढिया गांव के 35 वर्षीय युवक टुनटुन पासवान को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया है.यह युवक गांव में ही सीएसपी बैंक शाखा का संचालन करता है.वहीं इस घटना में टुनटुन पासवान के 12 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार को भी गोली लगी है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बक्सर के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात चौकीदार बिरजा पासवान के सभी परिजन घर में सो रहे थे.
देर रात 10:30 बजे के बाद झमाझम बारिश हो रही थी. इसी बीच आधा दर्जन से अधिक अपराध कर्मी इसके घर पहुंच कर दरवाजा खुलवाने लगे. आवाज सुन चौकीदार की पत्नी रामावती देवी ने दरवाजा खोला. हथियार से लैस लोगों को देखकर इसने पूछताछ शुरु कर दिया. इसके साथ कुछ देर तक बहस हुई आवाज सुनकर घर के अंदर सो रहे टुनटुन पासवान एवं इसके चौकीदार पिता बिरजा पासवान एवं अन्य लोग देखने के लिए जैसे ही दरवाजे के समीप हुए. अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसमें टुनटुन पासवान खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा. एक गोली बेधते हुए इसके पुत्र को लग गयी. इसके बाद अपराधी वहां से भाग निकले. इनकी आवाज सुन आस पास के ग्रामीणों की मदद सीएचसी केंद्र पहुंचाया गया.जहां इलाज के दौरान कुछ ही समय बाद उनकी मौत हो गई.संजीव कुमार को उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बक्सर भेजा गया. जहां से नाजुक हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. घटना को लेकर लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही हैं.