





नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के हेठुआ पंचायत के बिजौली गांव में बुधवार को सरकारी रास्ते की जमीन से सीओ सोहन राम की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया.इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार परिवादी अर्जुन साह पिता स्वर्गीय शिवमोहन साह ने लिखित आवेदन देकर अवगत कराया था कि गांव के भरत शर्मा पिता शिवयोगी शर्मा रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण कर घर बना लिए हैं.
जिस आवेदन के आलोक में अतिक्रमणवाद अधिनियम के तहत की गयी कार्रवाई के बाद रास्ता के लिए आनाबाद सर्वसाधारण के सरकारी जमीन पर बने पक्का घर को हटाने के लिए कई बार नोटिस किया. गया फिर भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया था.जिससे रास्ता बंद हो गया था.जिसको लेकर सोहन राम के निर्देश के बाद इसकी जांच पड़ताल की गयी जो सही पाए जाने पर बिहार सरकार के जमीन के खाता नंबर 94 एवं खेसरा नंबर 353 में कुल रकबा 6 डिसमिल के भूभाग पर बने पक्का घर को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त किया गया.
कार्रवाई करने से पूर्व वरीय अधिकारी के निर्देश पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. हालांकि अतिक्रमण हटाने के समय अतिक्रमण करने वाले लोगों ने विरोध जताया. जिस पर पुलिस पदाधिकारियों ने इन्हें समझाते हुए कानूनी कार्रवाई किया. इस कार्रवाई के दौरान सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण आस-पास मौजूद रहे.विदित हो की सभी गांव में अतिक्रमण वाद अधिनियम के तहत अतिक्रमण हटाने का काम लगातार चल रहा है. रास्ते की जमीन अथवा जल संचय वाले सभी सरकारी जमीन को हर हाल में खाली करना होगा. जिसको लेकर सरकार के निर्देश पर अतिक्रमण वाद अधिनियम के तहत सभी गांव में लोगों को नोटिस भेजा जा रहा है.

