





नेशनल आवाज़
बक्सर :- बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में कामरेड ज्योति प्रकाश का 41 वां शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विष्णु कुमार राव एवं संचालन कमलेश कुमार राव ने की. कार्यक्रम के आरंभ में सभी पार्टी के गणमान्य अतिथियों एवं हजारों कार्यकर्ताओं ने ज्योति चौक पहुंचकर इनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गगनभेदी नारे लगाए. जहां से ज्योति प्रकाश अमर रहे ..नारों के साथ पुनः किला मैदान के मंच पर पहुंचकर एक सभा का आयोजन की.
सभा में मुख्य अतिथि केंद्रीय प्रभारी डॉ लालजी मेधांकर ने संबोधित करते हुए कहा कि अमर शहीद ज्योति प्रकाश अपने समय के दौरान समाज में फैली हुई सामंतवादी ताकतों का विरोध किया. समाज में समानता लाने के लिए उन्होंने गांव -गांव तक पहुंच कर लोगों को जागरूक किया. जिनकी बातों से प्रेरित होकर लोग सामंतवादी ताकतों का विरोध करने लगे. इसी का परिणाम हुआ कि उन्हें समाज के लिए शहादत देना पड़ा. हमें आज भी उनकी सोच एवं समानता को स्थापित करने के लिए बहुजन समाज पार्टी को मजबूत बनाना होगा.
बिहार प्रदेश प्रभारी अभिमन्यु सिंह कुशवाहा ने कहा कि जिस लड़ाई को ज्योति प्रकाश ने लड़ा जिस समाज के उत्थान के लिए लड़ते हुए शहीद हो गए. उस लड़ाई को सफल बनाने के लिए हम सभी बहुजन समाज के लोगों को एक होना पड़ेगा. आगामी लोकसभा चुनाव की ओर संकेत करते हुए कहा कि इस चुनाव में हम सभी को अपनी ताकत का एहसास कराकर मायावती जी को प्रधानमंत्री बनाना होगा. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भीम राजभर, प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो ,प्रदेश उपाध्यक्ष सकलदेव दास ,मुन्ना कुशवाहा, सुशील कुमार कुशवाहा, पूर्व प्रदेश प्रभारी बलिराम प्रसाद, जिला प्रभारी हरिहर मेहरा ,संगठन मंत्री हरिप्रसाद ,सरोज कुमार साधु, सुभाष अंबेडकर, संजय राम, लालजी राम, अजय राय, जयराम भारती, रमेश राजभर ,संतोष चौहान, ज्योति प्रकाश के अलावा अन्य लोगों ने भी सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम में मिशन गायक रवि राज बौद्ध,प्रीति बौद्ध ,केशवराम ,महिमा बौद्ध ने अपने गीतों से महापुरुषों के विचारों को रखकर जगाने का काम किया. रवि राज एवं प्रीति बौद्ध ने ‘झुके नाही देश. लहरे तिरंगा असमानवा में….गाकर पूरे माहौल को देशभक्तिमय बना दिया.इस गीत पर भींड़ भी झूमने लगी.
’