







नेशनल आवाज़
बक्सर :- सैनिक संघ बक्सर की मासिक बैठक संघ के निर्देशक डॉक्टर मेजर पी के पाण्डेय की अध्यक्षता में की गयी. मंच संचालन सचिव सूबेदार ललन मिश्रा ने की. मीटिंग में जिले के अलावा उत्तर प्रदेश के गहमर और गाजीपुर जिले के सैनिकों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया.जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेन्द्र तिवारी द्वारा सैनिकों को मिलनेवाली हर सुविधाओं पर विशेष चर्चा की . संघ के सभी अधिकारीगण द्वारा अलग अलग अपना विचार दिया गया. बहुत से सैनिको ने संघ की सदस्यता ग्रहण की. वन रैंक वन पेन्सन की विसंगतियों पर विशेष चर्चा की गयी. डॉक्टर साहब द्वारा सैनिक संघ बक्सर को 60 हजार रुपया प्रति वर्ष देने की घोषणा की गयी.पीसीडीए प्रधान नियंत्रक माननीय मुकेश कुमार सिन्हा साहब और वेलफेयर ऑफिसर माननीय मनोज साहब को सैनिको द्वारा काफी सराहना की गयी.जिन्होंने बक्सर को करोड़ो रुपए देकर सैनिकों के दिल को जीता है.आज सैनिक संघ बक्सर की सराहनीय कार्य से देश के हर कोने में तारीफ हो रही है. रोहतास जिले की वीर नारी जिसे 22 साल से पेन्सन नही मिला है. बगेन का पूर्व कपिल मुनि सिंह जिसे 30 साल अर्थात 93 से पेन्सन बन्द है और राजपुर के हेठुआ ग्राम निवासी दोनों आंख से अंधा बच्चा कमलेश को बहुत ही शीघ्र पेन्सन और एरियर मिलने जा रहा है. सभी से सुझाव और शिकायत पूछने के बाद संघ के गार्जियन कैप्टन बी एन पाण्डेय द्वारा मीटिंग समाप्ति की घोषणा कर दी गयी.मौके पर जिला उपाध्यक्ष विद्या सागर चौबे,
जिला उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर जे पी सिंह, जिला कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर आर बी सिंह, जिला महासचिव राजबली सिंह, सचिव ललन मिश्रा, पेटी ऑफिसर सुरेन्द्र सिंह, सूबेदार राम नाथ सिंह, सूबेदार मेजर आर बी ओझा, नायब सूबेदार फूल बदन सिंह, सूबेदार आर के सिंह, सुनील सिंह, उमा शंकर शर्मा, सीता राम साह, राजपुर प्रखण्ड अध्यक्ष चन्द्रजीत सिंह, कैप्टन श्रीनिवास सिंह, पेटी ऑफिसर संतोष कुमार पांडेय, वीर नारी कमलावती देवी, सुमित्रा देवी , प्रियंका देवी और सैकड़ो पूर्व सैनिक एवम वीर नारियां मौजूद रही.