स्कूली छात्रों के बीच किताब कॉपी देकर मनाया गया बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पुरैनी खुर्द में बुधवार को बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया.इसी अवसर पर इस विद्यालय के भूमिदाता शिक्षक बैद्यनाथ सिंह का परिणिर्वाण दिवस भी मनाया गया. जिनकी स्मृति में स्कूली छात्र-छात्राओं को निशुल्क किताब कॉपी दिया गया. बच्चों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने हमें संविधान देकर इस देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने का काम किया. हमें आज भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना जरूरी है. हर मुसीबत में शिक्षा पाना जरूरी है.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजपुर पंचायत के B.DC चांदनी देवी ने कहा कि हमारे संविधान को तैयार करने में डॉ.भीमराव आंबेडकर जी की बड़ी भूमिका थी.इसी वजह से वह संविधान निर्माता के तौर पर जाने जाते हैं.वह बड़े समाज सुधारक और विद्वान थे.इस कार्यक्रम में परम् पुज्य भंते डा. राष्ट्र कांत शाक्य मल्हीपुर स्कूल के प्रधानाध्यापक उमाशंकर सिंह, सीमा सिंह, विद्यासागर राम, पूजा कुमारी, वार्ड सदस्य सुदर्शन पासवान, पंच सुग्रीव राम , राम प्रवेश यादव तथा रागिनी प्रकाश के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.इस कार्यक्रम का संचालन राजीव प्रकाश ने किया.