37 वीं राष्ट्रीय खेल के लिए बिहार के तीन खिलाड़ियों का हुआ चयन
प्रशिक्षण के लिए भोपाल हुए रवाना








नेशनल आवाज़/ बक्सर :- 37वें राष्ट्रीय खेल में भाग लेने के लिए बिहार के तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है.जिसमें बक्सर जिला के रहने वाले अश्विनी मौर्य 75 केजी भार वर्ग में भाग लेंगे. 54 केजी भार वर्ग में भागलपुर जिला के उत्तम कुमार एवं लयात्मक स्क्वाय में भागलपुर जिले की लता कुमारी का चयन हुआ है. इन तीनों खिलाड़ियों के चयन के बाद प्रशिक्षण के लिए भोपाल भेजा गया है. जहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद गोवा में आयोजित होने वाले आगामी राष्ट्रीय खेल में यह खिलाड़ी भाग लेंगे.
इस संबंध में जानकारी देते हुए स्काय मार्शल आर्ट एसोसिएशन आफ बिहार के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इन खिलाड़ियों के चयन होने से बिहार के युवा वर्ग के खिलाड़ियों में काफी उत्साह होगा. साथ ही अगर यह खिलाड़ी अपने खेल में अगर बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो अन्य खिलाड़ियों को भी दूसरे राज्यों में जाने के लिए बेहतर मौका मिलेगा. चयन होने पर बक्सर जिले के अश्वनी कुमार मौर्य ने बताया कि मेरे लिए गर्व की बात है कि इस खेल के लिए चयन हुआ है. निश्चित तौर पर मैं बिहार का नाम रौशन करुंगा.