कंटेनर के साथ भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद,चालक को पुलिस ने भेजा जेल





नेशनल आवाज़/बक्सर :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा चेक पोस्ट के पास से उत्पाद विभाग की पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. एक कंटेनर के साथ भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है.जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है . उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाली सभी गाड़ियों की गहन तलाशी की जा रही थी.
इसी दौरान यह गाड़ी जैसे ही सीमा में प्रवेश की इसकी जांच की गई. इसके गाड़ी में तहखाना होने का शक हुआ. जिसकी गहन तरीके से जांच होने पर तहखाना का भी पता चल गया और उसमें रखे गए विदेशी शराब को भी जप्त किया गया. चालक से पूछताछ में उसने बताया किया हरियाणा से शराब की खेप लेकर बिहार पहुंचा था.
यह खेप कहां जाना था इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है. जिसको लेकर पुलिस इसकी गहन जांच पड़ताल कर रही है.कंटेनर के तहखाना से 750 एमएल की 156 बोतल, 375 एमएल की 600 बोतल और 180 एमएल की 3448 बोतलें बरामद की गई हैं.उत्पाद पुलिस ने हरियाणा के भिवानी जिले के सांगा गांव निवासी गाड़ी चालक जितेंद्र उर्फ बिल्लू को गिरफ्तार कर लिया.पूछताछ के दौरान उसने बताया कि यह शराब हरियाणा से लेकर चला था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं कर सका कि इसे कहां पहुंचाना था. उत्पाद पुलिस ने उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.