पंकज कमल
नेशनल आवाज़
राजपुर : – कुछ छोटी कुछ बड़ी यादों के साथ वर्ष 2022 बीत चुका है. 2023 में कुछ नया करने की सोच हर लोगों में है. ऐसे ही कुछ उम्मीद है सरकारी योजनाए एवं आम जनों की भी है. जिससे राजपुर में विकास की किरण दिखाई दे .पिछले दो वर्षों में कोरोना काल के दौरान कई ऐसी कार्य योजना बनायी गयी थी. जिसने उसे धूमिल कर दिया. एक बार फिर नए वर्ष में बहुत कुछ तस्वीर बदलेगी. इस बार कुछ नए सपने बनेंगे जो इस साल में पूरे होंगे. नए संकल्प के साथ नए वर्ष का स्वागत भी होगा. बीते वर्ष में कोरोना काल में बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए जिलाधिकारी अमन समीर के पहल पर नवप्रवर्तन योजना के तहत मधु प्रसंस्करण इकाई लगाया गया. अभी भी अन्य योजनाओं को साकार करने के लिए प्रयास जारी है जो नए साल में दिखेगा.
शिक्षा में होगा बदलाव
सरकार के पहल पर नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था भी बदल जाएगी. प्रखंड के सभी हाई स्कूल को प्लस टू कर दिया गया है. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अब अधिक दूर नहीं जाना पड़ेगा. शिक्षकों की बहाली कर सरकार शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन लाएगी.
अस्पताल में बनेगा ब्लड बैंक
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में विभागवार डॉक्टरों की बहाली होगी. साथ ही यहां ब्लड बैंक भी बनेगा.19 पंचायतों के लाखों की आबादी पर ब्लड बैंक होने से लोगों को राहत मिलेगी. ब्लड बैंक के अभाव में अक्सर गर्भवती महिलाएं अस्पताल पहुंचने से दम तोड़ देती हैं .जिसके लिए यह वरदान साबित होगा .आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पिछड़ा वर्ग के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.
बनेगा खेल मैदान संवरेंगे युवा
प्रखंड के सभी गांव में क्रिकेट ,फुटबॉल के अलावा अन्य खेलों में खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसमें कई ऐसे खिलाड़ी हैं .जिन्होंने भारोत्तोलन, क्रिकेट एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया है .सुविधाओं के अभाव में खिलाड़ियों की प्रतिभा दम तोड़ देती है. जिसको निखारने के लिए योजना बनायी गयी थी.जो इस बार पूर्ण होने की उम्मीद है. क्षेत्र के कई जगहों पर खेल मैदान के लिए स्थान चयन किया गया है.
फल एवं सब्जियों का होगा उत्पादन
केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के तरफ से फल एवं सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों का गठन किया जा रहा है. राजपुर में भी प्रक्रिया चल रही है. आत्मनर्भर भारत अभियान के अंतर्गत फल और सब्जियों का उत्पादन किसान सामूहिक रूप से करके आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगे.
छोटे घरेलू उद्योगों का होगा विकास
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत इस बार कई छोटे-छोटे घरेलू उद्योग लगाए जाएंगे. वर्ष 2022 में इसके लिए आवेदन प्राप्त किए गए हैं .इस बार उम्मीद है कि कई ऐसे लोगों को इसका लाभ मिलेगा .इस योजना से अनुसूचित जाति ,जनजाति,पिछड़ा वर्ग व अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभार्थी भी छोटे उद्योग स्थापित करेंगे.
इन सभी के अलावा भी कई ऐसी योजनाएं हैं जो योजनाएं पूर्ण नहीं हो पायी उन योजनाओं को पूर्ण कर राजपुर में विकास की लकीर खींची जाएगी.
जल जीवन हरियाली को मिलेगी गति
कई गांव में आठ बड़े अमृत सरोवर की खुदाई की जा रही है.इस बार इसका कार्य पूर्ण हो जाएगा. इन तालाबों से किसानों की फसल लहलहाएगी.भूमिगत जलस्तर भी बना रहेगा. जिसे देख अन्य किसान भी जल जीवन हरियाली योजना को गति देने में सार्थक पहल करेंगे