Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
politics

55 वर्षों तक कांग्रेस ने देश को लूटने का काम किया,राजद ने बिहार को लूटने का काम किया,अब सभी माफिया जायेंगे जेल :- सम्राट चौधरी

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के बन्नी गांव स्थित मैदान में भाजपा के द्वारा चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के एनडीए के सभी घटक दलों के प्रमुख नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर भाजपा के पक्ष में वोट करने का अपील किया. जिसमें राजपुर के पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह एवं कई कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा का दामन थामा. हेलीकॉप्टर से उतरते ही युवाओं में काफी उत्साह था. लोगों ने जय घोष किया. जिसके अभिवादन को स्वीकार करते हुए सम्राट चौधरी ने हाथ हिलाते हुए मंच पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने फूल माला एवं वस्त्र से सम्मानित किया.सभा को संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि इस देश को एक मजबूत सरकार चाहिए और मजबूत सरकार आपके आशीर्वाद से चाहिए.आजादी के बाद कांग्रेस ने सरकार बनाई. कई सरकार आयी और गयी है. 70 बरस की आजादी में अकेले 55 वर्षों तक कांग्रेस ने देश को लूटने का काम किया.याद कीजिए भारत का स्वर्णिम इतिहास कभी मोहम्मद गजनी आए.

सम्राट चौधरी को माला पहनाते एनडीए कार्यकर्ता

भारत की विरासत को लूटने का काम किया है .मोदी जी ने कहा 2014 में जब देश में प्रधानमंत्री बने.इस बिहार में 55 लाख लोगों को पक्का मकान मिला और सभी एनडीए के साथियों से मैं आग्रह करूंगा की झोपड़ी में जो लोग रहते हैं.2025 के विधानसभा के चुनाव के पहले आप एकदम लिस्ट बनाकर दे दीजिए.उनका घर बन जायेगा. मोदी जी ने गैस कनेक्शन दिया. मोदी जी ने पेट में जब भूख लगी कोरोना काल में खाने के लिए अनाज मोदी सरकार ने दिया.

सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस पदाधिकारी

राज्य में तीन तरह के माफिया है.बालू,जमीन एवं शराब सभी  माफिया को जेल भेजेंगे.तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा बेटा आसमान पर मछली खाया इसलिए व्हील चेयर पर है.बाप पशु चारा खाया तो जेल में थे.मजबूत सरकार चाहिए तो मिथिलेश तिवारी को जिताए.इंडिया गठबंधन के लोग सब चोर है. हमारा देश आर्थिक व्यवस्था में 12 वें स्थान पर था. जिसको हराकर पांचवीं स्थान पर पहुंच गए हैं. यदि आपने मोदी की गारंटी को स्वीकार किया तो हम गारंटी देते हैं कि यह आने वाले दिनों में एक से दो नंबर को होगा.

तारकेश्वर प्रसाद पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों को सत्ता की आदत लग गई है. 2005 और उसके पहले 15 वर्षों तक के शासन में जिस प्रकार से बिहार को लूटने का काम किया यह बताने की जरूरत नहीं है. हम सब मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में काम करते हैं और यह रोजगार की बात करते हैं. रोजगार के कारोबार में सबसे ज्यादा फायदा दिखता है.जब यह रोजगार की बात करते हैं.जो अपनी जमीन लालू परिवार के लोगों के नाम करते हैं आज उनकी आंखों में कितने आंसू होंगे. यह बताने की आवश्यकता नहीं है.हमारे प्रधानमंत्री का उम्मीदवार भारत को विकसित राष्ट्र के लिए है.इंडि गठबंधन में बात करते हैं कि जो पांच साल है. एक-एक साल प्रधानमंत्री के पद पर रहकर भारत की तरक्की की बात करते हैं. बिहार लोकतंत्र की जननी रही है. बिहार ने संकल्प लिया है. हम देश या राज्य को तरक्की के रास्ते पर ले जाएंगे. मिलकर मिथिलेश तिवारी की जीत के बाद भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी जी को सुशोभित करने का काम करेंगे. अंत में विजय का माला पहनाते हुए पुनः जनता से मिथिलेश तिवारी को जीताने का अपील किया. इस मौके पर एनडीए घटक दल के राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष विंध्याचल कुशवाहा ,प्रखंड अध्यक्ष दयाशंकर सिंह, मनोज कुशवाहा, गोल्डन सिंह ,सत्येंद्र कुशवाहा, जदयू के फुटूचंद कुशवाहा,भाजपा के हिमांशु चतुर्वेदी,रानी चौबे,पूनम रविदास के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

 

सुरक्षा का पुख्ता रहा इंतजाम

डीएसपी धीरज कुमार ,राजपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, धनसोई थाना अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बलों को जगह-जगह तैनात किया गया था. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पूर्व डॉग स्क्वायड की टीम ने पूरी सख्ती के साथ जांच पड़ताल किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button