कदाचार मुक्त होगी इंटर की वार्षिक परीक्षा, 20824 छात्र परीक्षा में लेंगे भाग
डीएम ने अधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिला समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के लिए बैठक की गयी.आगामी एक फरवरी से 12 फरवरी तक दो पालियों में होने वाली यह परीक्षा पूर्वाहन 09:30 बजे से अपराहन 12:45 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराहन 02:00 बजे से 05:15 बजे अपराहन तक संचालित होगी. उक्त परीक्षा के लिए बक्सर अनुमंडल अंतर्गत कुल 19 परीक्षा केन्द्र एवं डुमराँव अनुमंडल अंतर्गत कुल 08 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है. जिसमें कुल 20824 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे.
डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्राधीक्षक परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त सभी शिक्षकों एवं कर्मियों को परीक्षा के पूर्व ही परिचय पत्र निर्गत करेंगे तथा स्पष्ट निदेश देंगे कि सभी शिक्षक/कर्मी परीक्षा अवधि में परिचय पत्र अपने साथ रखेंगे एवं निरीक्षण के क्रम में प्रस्तुत करेंगे. परीक्षा अवधि में यदि कोई शिक्षक/कर्मी परिचय पत्र के बगैर पाये जाते है तो उनके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जायेगी. साथ ही परीक्षा कक्ष/हॉल में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी ही बैंठेगे.परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर आना वर्जित रहेगा.
परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर तलाशी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी और इसके लिए केन्द्र पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल का उपयोग किया जाएगा. परीक्षा केन्द्र के गेट पर आवश्यकतानुसार परीक्षा कक्ष में महिला परीक्षार्थियों के चिट-पुर्जां आदि की तालाशी महिला पुलिस कर्मी, महिला वीक्षक, महिला केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त महिला पदाधिकारी एवं कर्मी द्वारा किया जाएगा.
परीक्षार्थीयों को निम्नांकित प्रमाण-पत्रों/दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा जिसमें आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट एवं फोटो युक्त बैंक पासबुक दिखाना होगा.