







नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना में पदस्थापित सभी एएसआई को प्रमोशन कर दिया गया है.इनमें बृजनंदन कुमार,दयानंद सिंह एवं अन्य लोगों को दरोगा बनाया गया है. शनिवार के दिन थाना परिसर में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार को पत्र मिलते ही इन सभी को स्टार लगाकर प्रोत्साहित किया. पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के बाद इन्हें प्रमोशन दी गयी है.
थाना अध्यक्ष ने कहा की अब थानों में इनकी तैनाती हो जाने से विधि व्यवस्था संधारण, अनुसंधान कार्य में तेजी एवं लंबित कांडों की जवाब देही दी जाएगी. अन्य कांड के निष्पादन में भी सहायता मिलेगा.आम लोगों में भी पुलिस के प्रति एक विश्वास पैदा होगा. जिससे यह अपनी जिम्मेदारी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.राजपुर मुखिया अनिल सिंह ने बधाई देते हुए कहा की सरकार की अच्छी सोच है जो पिछले कई वर्षों से पेंडिंग में था. इससे पुलिस बालों में उत्साह आएगा एवं अपराध पर नियंत्रण होगा.इस मौके पर अक्षय कुमार ,दया राम सिंह, शाहिद के अलावा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.