जमीन के विवाद में बहन ने भाई की कर दी हत्या रिश्ते को किया शर्मसार








नेशनल आवाज़ / बक्सर :- जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के धोबही गांव में जमीन के विवाद में हुई हत्या ने भाई बहन के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धोबही गांव निवासी रामायण सिंह की दो संतान है. जिसमें एक लड़का लाल बहादुर सिंह एवं एक लड़की वंदना कुमारी थी.ग्रामीणों के अनुसार लालबहादुर सिंह पिछले कई वर्षों से अपने पिता रामायण सिंह से संपत्ति का बंटवारा कर अलग रह रहे थे. दो बीघा जमीन पिता रामायण सिंह के हिस्से में था.इसी जमीन को लेकर अक्सर विवाद होता था. जिस विवाद में लाल बहादुर सिंह की हत्या हो गई .42 वर्षीय लाल बहादुर सिंह की तीन पुत्रियां हैं.उसे कोई लड़का नहीं था.
उसकी बहन वंदना की शादी बक्सर के सोमेश्वर स्थान निवासी ओमवीर सिंह से हुई है.यह सेना के जवान है. जब लाल बहादुर को लड़का नहीं हुआ तब बहन बहनोई उस पर पैतृक संपत्ति को अपने नाम रजिस्ट्री करने का दबाव बना रहे थे. इसी बीच सोमवार के दिन भी ओमवीर अपनी पत्नी के साथ आया तथा फिर से पैतृक संपत्ति को बहन के नाम से रजिस्ट्री करने का दबाव बनाने लगा. इस दौरान मारपीट हुई तथा ओमवीर एवं वंदना ने लाठी डंडा से पीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पत्नी विजयलक्ष्मी देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताई है कि पति की मौत के बाद वे लोग चुपके से अंतिम संस्कार भी करने की तैयारी कर चुके थे.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा.वही आरोपित बहन को गिरफ्तार कर लिया गया है. धनसोई थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया है. आरोपी महिला वंदना देवी की गिरफ्तारी के बाद इसके पति के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद गांव सहित आसपास के गांव में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों ने कहा कि रिश्ते की शर्मसार करने वाली इस घटना ने लोगों को सोचने पर विवश कर दिया है.