संविधान के रास्ते चलकर देश का होगा विकास : विनोद मौर्य






नेशनल आवाज़/बक्सर :- शहर के ज्योति प्रकाश लाइब्रेरी परिसर में भारतीय सार्थक पार्टी के तत्वावधान में बाबा साहब की जयंती मनाई गयी. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वकील मल्लाह ने की.प्रदेश प्रधान महासचिव विनोद कुमार मौर्य ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने हम सभी को संविधान के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया.
आज इन्हीं के रास्ते पर चलकर देश का विकास हो रहा है.भारत के संविधान में अशोक चक्र अशोक स्तंभ का चीन्ह देने के काम किया. सुंदर भारत के लिए संविधान दिया जो कानून व्यवस्था परिपूर्ण है.दुनिया भी भारत के संविधान को सलाम करता है.
आज राजनीतिक पार्टियों ने भारत के संविधान पर बाबा साहेब की लिखी हुई आरक्षण विरोधी का नारा देकर वंशवाद रिश्तेदार, पूंजीवाद का नारा देकर सत्ता में बैठे घूम- घूम कर प्रचार कर रहा है.जब सत्ता में बैठ जाते हैं तो गरीबों को भूल जाते हैं. बाबा साहब ने सभी धर्म सभी गरीब को आरक्षण देखकर पढ़ने लिखने व वोट देने का अधिकार दिया. सत्ता में बैठे लोग अपने परिवार के बारे में ही सोचते रहते हैं. सुंदर महल का सपना देखते हैं.वैसे लोगों के झांसे में आकर गरीबों का कल्याण नहीं हो सकता. वैसे राजनीतिक पार्टियों से सावधान रहने के ज़रूरत है.
प्रदेश प्रभारी रंजीत बुद्धिराजा कुशवाहा ने कहा देश महान है. कुछ लोगों से सावधान रहना है. इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष संतोष कुमार चौहान, प्रदेश महासचिव सप्तेश राय, जिला प्रभारी संजय यादव, जिला महासचिव दीनबंधु राय, उपाध्यक्ष रामेश्वर यादव, जितेंद्र गुप्ता ,बबलू राय ,पिंटू दुबे, महिला जिला अध्यक्ष रूबी खातून सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे.