तंज कसने से नाराज पड़ोसी ने ही धारदार हथियार से की थी हत्या जमीनी विवाद में मृतक के पक्ष में न्यायालय ने दिया था फैसला








नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के महदह गांव में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए इसके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है .गुरुवार को पुलिस कार्यालय में एसपी मनीष कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया की टीम द्वारा तकनीकी एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर गांव के पड़ोस में रहनेवाले एक व्यक्ति सुनील कुमार यादव के पुत्र विनय कुमार यादव के खिलाफ घटना में संलिप्तता के साक्ष्य मिला था. जिसके उपरांत बुधवार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के क्रम में बताया कि मृतक के साथ इनका पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था. जिसमें न्यायालय से मृतक के पक्ष में फैसला आया था.इसी बात को लेकर मृतक मनोज हमेशा इनको देखकर कटाक्ष/तंज कसता था. इसी बात से नाराज आरोपी ने मृतक की हत्या कर दिया.
इनके निशानदेही पर घटना में प्रयोग किये गये कंक्रीट का पीलर बरामद कर लिया गया है.विदित हो कि बीते 24 जुलाई को मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महदह गांव में घर के बाहर चबूतरे पर सोये मनोज यादव को धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था. इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. इस सम्बन्ध में मुफसिल थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया एवं एसपी के निर्देशानुसार डीएसपी सदर के नेतृत्व में टीम गठित कर हत्या का उद्भेदन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.गिरफ्तारी के दौरान टीम का नेतृत्व डीएसपी धीरज कुमार ने किया.इस टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता, चन्दन कुमार के अलावा मुफसिल थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे.