लाखों के विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार मिनी ट्रक एवं शराब हुआ जप्त
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चौसा प्रखंड के राजपुर थाना क्षेत्र के उत्तर प्रदेश के निकटवर्ती इलाके में शराब माफियाओं पर नकेल के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान में उत्पाद विभाग की टीम ने देवल चेक पोस्ट पर गहन जांच अभियान चलाया. जिसमें उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में एक मिनी ट्रक पर भारी मात्रा में लाखों का विदेशी शराब उत्पाद विभाग की पुलिस ने बरामद किया है.इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम शुक्रवार की देर रात उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाली सभी बड़ी एवं छोटी गाड़ियों की गहन जांच पड़ताल कर रही थी.
इसी बीच उत्तर प्रदेश की सीमा से आ रही एक ट्रक को रोक कर जांच किया तो उस पर दोनों किनारे पशु आहार लदा था. पुलिस ने शक के आधार पर जब इसके अंदर गहन जांच किया तो विभिन्न पेटियों में बंद कई ब्रांडेड विदेशी शराब थे.जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मिनी ट्रक टाटा 407 गोल्ड एवं 44 पेटी में बंद शराब को जप्त किया .इस धंधे में शामिल नवानगर थाना क्षेत्र के महादेव गंज निवासी विशाल कुमार एवं भोजपुर जिला के चौरी थाना क्षेत्र के नीमा गांव निवासी संजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग की टीम ने बताया कि इन दोनों से पूछताछ के बाद बताया कि यह लोग अक्सर आरा के आसपास भी शराब की सप्लाई करते हैं.जिनसे पूछताछ जारी है.जिसमें कई लोगों का नाम शामिल हो सकता है. उन्हें भी जांच कर गिरफ्तार किया जाएगा.