तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई एक व्यक्ति की हुई मौत दूसरे की हालत गंभीर
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत बसही कैथहर खुर्द मुख्य पथ पर भगवानपुर टोला के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिस पर सवार 28 वर्षीय पंकज कुमार सिंह की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.इस पर सवार 35 वर्षीय रौशन पाल बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिकठी पंचायत के कैथहर खुर्द गांव निवासी विपिन यादव के पुत्र पंकज कुमार सिंह एवं संतोष पाल के पुत्र रौशन पाल दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर बसही गांव के तरफ अपने किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे.
जैसे ही वह भगवानपुर टोला गांव के समीप पहुंचे तभी बाइक अनियंत्रित होकर अचानक एक पेड़ से जा टकराई.पेड़ से टक्कर होते ही यह दोनों घायल होकर गिर पड़े.रोड पर अफरा तफरी मच गया. रास्ते से गुजर रहे लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल किसी निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां पंकज कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया गया. घटना में जख्मी रौशन पाल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. जहां इसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि बहुत ही दुखद घटना हुई है. इससे पहले भी तीन दिन पूर्व सिकठी गांव के युवक दिनारा बाजार करने गए थे. जहां से वापस आने क्रम में स्विफ्ट डिजॉयर कार पेड़ से टकरा गई थी. जिसमें सवार पांच लोग घायल हो गए थे. जिसमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. दो अन्य लोग अभी भी जीवन एवं मौत से जूझ रहे हैं. तब तक इस घटना ने एक बार फिर लोगों को झकझोर दिया है.