राजपुर के विकास के लिए रहेंगे समर्पित : विश्वनाथ राम


नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान काफी तेज हो गया है.जिस अभियान में सभी प्रत्याशी दिन-रात कर मतदाताओं से घर-घर पहुंच कर मिल रहे हैं. जिस कड़ी में कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम भी क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा कर घर-घर जाकर लोगों से मिलकर अपनी बात को रख रहे है.उनकी समस्याओं को भी सुना.उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में हम आपके विकास के लिए समर्पित रहेंगे.
बीते वर्षों में आप सभी की समस्याओं को हमने सदन तक पहुंचाने का काम किया है.क्षेत्र के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार जैसे मुद्दे को लेकर आगे भी हम सरकार से सवाल करेंगे.हर घर में हो विकास की बात, विश्वनाथ के लिए बढ़ाएं अपना हाथ.नारों के साथ कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह देखा गया.इस दौरान क्षेत्र के ओरी,वैरी में जनता से मुलाक़ात कर ’03 नंबर पंजा छाप’ पर मतदान करने का भावपूर्ण आग्रह किया.इन्होंने आश्वस्त किया कि हम राजपुर के विकास के लिए अपना पूर्ण प्रयास अनवरत करते रहेंगे.इनके साथ लाल साहब सिंह, कमलेश पाठक, राजू सिंह के अलावा अन्य लोग थे.






