अनियंत्रित कार ने बाइक में मारी टक्कर बाइक सवार व्यक्ति हुआ जख्मी








नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के बक्सर कोरान सराय मार्ग पर एक स्विफ्ट डिजॉयर कार अनियंत्रित होकर बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया.जिससे बाइक सवार अनिल महतो बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक डुमराँव थाना क्षेत्र के सम्हार गांव निवासी अनिल महतो है जो आलू का कारोबारी था. डुमरांव के कोल्ड स्टोर से आलू निकलवाकर अपने घर जा रहा था.
वह जैसे ही कोल्ड स्टोर के गेट के पास पहुंचा. तभी विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने इसमें जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतना काफी जोरदार था कि बाइक समेत वहीं पर गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना के आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पहुंचकर इसे डुमराँव अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. वहीं कार चालक तेज गति के साथ अपनी गाड़ी लेकर भागने लगा. हालांकि ग्रामीणों ने इसका पीछा किया. तभी कुछ दूर आगे जाकर नोनिया डेरा के पास गाड़ी का टायर फट गया.
जिसे चालक बीच रास्ते में ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. गाड़ी नंबर के आधार पर मालिक की पहचान की जा रही है. घटनास्थल पर पहुंचे थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया गया है.