नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के मठिला गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप के पलटने से इस पर सवार 14 मजदूर घायल हो गए. जिसमें तीन मजदूर की हालत नाजुक बताई जाती है .इन सभी घायलों को डुमराव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इन घायलों में अखिलेश पासवान 28 वर्ष, परशुराम यादव 30 वर्ष, किशुन पासवान 40 वर्ष, अक्षय लाल चौधरी 30 वर्ष ,रामेश्वर प्रसाद 50 वर्ष, बादल पासवान 40 वर्ष, रामजी बिंद 25 वर्ष ,मंगरु बिंद 28 वर्ष, हेमलता कुमारी 30 वर्ष, छठु बिंद 45 वर्ष शामिल है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह सभी मजदूर एक पिकअप पर सवार होकर कंजिया गांव से लहना गांव में एक घर के छत की ढलाई के लिए काम करने के लिए जा रहे थे.
जैसे ही यह पिकअप कोरान सराय थाना क्षेत्र के मठिला के पास पहुंची तभी तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सोनकी पुल के पास पलट गई. जिसमें सवार सभी लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल मौके पर पहुंची 112 की पुलिस टीम ने इन सभी को अस्पताल पहुंचाया. कोरान सराय थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि 14 मजदूरों में दस लोग ज्यादा घायल हैं. जिन्हें डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. क्षतिग्रस्त पिकअप को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है.