Angnbadi protest
आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने किया हड़ताल
सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी सीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन






नेशनल आवाज़ /बक्सर :- राजपुर बाल विकास परियोजना परिसर में शुक्रवार को बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने विरोध प्रदर्शन किया.जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सीमा देवी एवं संचालन सुमन बाला सिंह ने किया. अनिश्चितकालीन हड़ताल के पहले दिन सभी केंद्रों को बंद कर धरने पर बैठी यूनियन के नेत्रियों ने संबोधित करते हुए कहा कि विगत आठ महा पूर्व भी महागठबंधन सरकार ने घोषणा पत्र तैयार कर या भरोसा दिलाया था कि आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका का मानदेय दुगना किया जाएगा. फिर भी अब तक इस पर सरकार ने कोई अमल नहीं की है. पिछले जनवरी से मार्च महीने के बीच चरणवारर तरीके से आंदोलन चलाया गया था.
इसमें आईसीडीएस के निदेशक एवं प्रधान सचिव समाज कल्याण विभाग के तरफ से भरोसा दिया गया था कि प्रदर्शन को स्थगित किया जाए आपकी बातों को मानी जाएगी. फिर भी सरकार बातों पर अमल नहीं की. इस बार फिर सरकार से पांच मुख्य मांगे रखी गई हैं.इसके बाद सरकार द्वारा अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि ₹10000 सुनिश्चित करने, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में बिहार में भी ग्रेच्युटी भुगतान करने, केंद्र सरकार के तरफ से सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए ग्रेड सी एवं डी में समायोजित करने, सेविकाओं को 25000 रुपये एवं सहायिकाओं को 18000 रुपए प्रतिमा मानदेय राशि देने, योग्य सहायिका एवं सेविका में बहाली हेतु अतिरिक्त 10 बोनस अंक देने के प्रावधान लागू करने एवं समझौते के तहत लंबित मांगों को लागू करने सहित पांच सूत्री मांग पत्र सीडीपीओ श्वेता सिंह को सौंपा गया.
इस मौके पर उपाध्यक्ष विद्यावती देवी, सेविका मंजू देवी, सरस्वती देवी ,पूनम देवी, शकुंतला देवी, गीता देवी ,शशि बाला देवी के अलावे सैकड़ो की तादाद में आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के सदस्य मौजूद रहे.

