नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के देवढिया पंचायत अंतर्गत करैला गांव में पंजाब नेशनल बैंक सीएसपी शाखा का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन पंजाब नेशनल बैंक शाखा चौसा के सहायक प्रबंधक अमित कुमार ने फीता काटकर किया.मौके पर मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर बैंक खुलने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. यहां पर खाता खोलने के बाद लोग बैंक से लेनदेन करेंगे. सरकार के तरफ से सभी संचालित योजनाओं का लाभ इस बैंक खाते से दिया जाएगा. इसके लिए लोग आकर शाखा पर अपना खाता खुलवा सकते हैं.मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को तीन से चार किलोमीटर दूर जाना पड़ता था. बैंक हो जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगा .मौके पर बैंक संचालक ममता देवी, ऑपरेटर वंदे मातरम ,जय हिंद सिंह ,ग्रामीण अनिल कुमार, चंद्रबोस राज, संजय सिंह, दीनबंधु चौहान, घुरहू चौहान के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.