others
गेहूं लगे खेत में चिंगारी से लगी आग
ढाई बीघा में लगा फसल जलकर हुआ राख ,किसानों ने मुआवजे का किया मांग








नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के तियरा पंचायत अंतर्गत मनोहरपुर गांव के नागर मौजा में रविवार की दोपहर अचानक आग लगने से ढाई बीघा में लगा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में तेज धूप होने से सभी लोग अपने- अपने घर में सो रहे थे. तभी अचानक खेतों के बीच से होकर लटक रहे जर्जर बिजली तार के शॉर्ट सर्किट हो जाने से इससे निकली चिंगारी से गेहूं के खेत में आग पकड़ लिया.
तेज लपट एवं लौ को देख किसान चिल्लाने लगे. आवाज सुनकर पहुंचे दर्जनों की संख्या में किसानों ने तलाब गड्ढों में भरे पानी से आग बुझाना शुरू कर दिया. लाठी-डंडे से पीटकर भी गेहूं को रौंदा गया. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. तब तक मनोहरपुर गांव के किसान दिवाकर पांडेय, बबलू पांडेय एवं जमौली गांव के किसान राजकुमार राम एवं लक्ष्मण राम के खेत में लगा लगभग ढाई बीघा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया. किसानों ने बताया कि अभी अधिकतर फसल हरा है. इसकी वजह से आग तेज गति के साथ नहीं फैला अन्यथा कई एकड़ फसल जल जाता. घटना के बाद मुखिया उषा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता रामाअवतार राम, अनिल पांडेय, संजय पांडे उर्फ मुन्ना पांडेय ने मुआवजा राशि की मांग करते हुए कहा कि बिजली विभाग जर्जर तार को अगर समय पर बदल दें तो इस तरह की घटना नहीं हो सकती है. अभी भी कई जगहों पर जर्जर तार लटक रहे हैं.