नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने गांव के ही बलिराम राय के घर से हजारों रुपए के सामान की चोरी कर लिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार देर रात काफी ठंढ होने की वजह से लोग अपने घर में गहरी नींद में सो गए थे. तभी घर के पीछे लगे बांस की सीढ़ी के सहारे चोर छत पर चढ़कर नीचे पहुंच घर में प्रवेश कर घर के अंदर रखा गया बक्से में कीमती गहना एवं कई आवश्यक सामान चोरी कर लिया. साथ ही बक्सा अटैची एवं बर्तन से भरा बक्सा घर से बाहर लेकर चले गए. चोरों ने घर के बाहर का दरवाजा भी बंद कर दिया.सभी बक्से को गांव से दक्षिण बधार में फेंक कर सभी सामान लेकर चले गए. जाते वक्त घर के बगल में ही मंदिर में रखे गए दान पेटी भी लेकर चले गए. सोमवार की सुबह परिवार के सदस्य जब जगे तो दूसरे घर का दरवाजा खुला हुआ था. सभी सामान इधर-उधर पड़ा हुआ था. जिसे देख बाहर का दरवाजा खोलने के लिए गए. लेकिन बाहर से बंद दरवाजा देख लोग चिल्लाने लगे. जिसकी आवाज सुन पास पड़ोस के पहुंचे लोगों ने दरवाजा खोला. परिवार के सदस्यों ने देखा कि सभी कीमती गहने एवं कपड़े गायब हो गए हैं. जिसकी सूचना राजपुर पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. थाना अध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिली है. जिसकी जांच की जा रही है. विदित हो कि इससे पूर्व भी अन्य गांव में चोरी की छोटी-बड़ी कई घटनाएं हुए हैं. तब तक इस घटना ने एक बार फिर लोगों में चर्चा का विषय बना दिया है.