नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के चौसा मोहनिया मुख्य मार्ग पर रोइनिभान पुल के समीप घने झाड़ी में रविवार की दोपहर 30 वर्षीय अज्ञात महिला का शव देखा गया.शव को देखते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. जिस बात की चर्चा होते ही जो जहां था वहीं से दौड़े हुए रोड किनारे झाड़ी के पास पहुंच गए. सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.सभी लोगों ने शव को पहचानने का प्रयास किया. घंटों बाद भी पहचान में नहीं आया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने चौकीदार के माध्यम से राजपुर पुलिस को दी. सूचना पर थाना अध्यक्ष युसूफ अंसारी, एसआई संजय पासवान,एएसआई वीरेंद्र साहनी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराई जा रही है. पुलिस ने बताया कि महिला की मौत कैसे हुई है. इसकी जानकारी मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकता है.फिलहाल देखने से पता चलता है कि महिला के साथ किसी ने रेप कर इसे मौत के घाट उतार दिया है. साक्ष्य को छिपाने के लिहाज से इसे झाड़ी में फेंक दिया गया है. यह महिला कहां की है. यह लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.आसपास के गांव के लोग भी पहुंच रहे हैं. फिर भी अभी तक इसकी पहचान नहीं हुई है. थाना अध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि शव देखने के बाद इसके चेहरे पर कई जगह जख्म के काफी गहरे निशान है.इसके साथ पहले मारपीट की गयी है.इसके बाद गला दबाकर के हत्या कर दिया गया है. साक्ष्य छुपाने की नियत से सफेद कपड़े में लपेटकर इसे झाड़ी में फेंक दिया गया है.विशेष जांच के लिए पुलिस कई आधुनिक तरीकों का उपयोग करेगी.